Site icon News India Update

पुलिस और बदमाशों की हुई मुठभेड़, चार बदमाश घायल। NIU

पुलिस और बदमाशों की हुई मुठभेड़, चार बदमाश घायल। NIU

संवाददाता- मोहन प्रसाद मीणा/मथुरा

थाना गोविंद नगर पुलिस व स्वाट टीम की गोविंद नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बदमाशों से हुई मुठभेड़ । मुठभेड़ में चार बदमाशों के पैर में लगी गोली चार बदमाशों के साथ एक अन्य बदमाश भी गिरफ्तार। पांचों शातिर बदमाशों के खिलाफ दो दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत हैं। थाना गोविंद नगर व स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में मौके पर बदमाशों से मुठभेड़ हो गई।

बदमाशों ने पुलिस टीम पर गोली चलाई जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें चार बदमाश घायल हो गए, एक बदमाश भाग रहा था, लेकिन संयुक्त पुलिस टीम ने कांबिंग कर बदमाश को पकड़ लिया पांचो बदमाश झांसी के हैं।

पकड़े गए बदमाशों के नाम सलमान, शाहरुख, फैज रियाज, अनसयह सभी बदमाश झांसी के रहने वाले हैं। बदमाशों से चार तमंचे, आठ कारतूस, खोखा कारतूस, गैस कटर, आरी व अन्य सामान बरामद हुआ है। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Exit mobile version