रिपोर्टर- सचिन गुप्ता/ लालकुआं
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय नैनीताल के निर्देशानुसार जनपद नैनीताल पुलिस द्वारा अवैध शराब तथा अवैध हथियार रखने वालों के विरुद्ध अभियान प्रचलित है। जिसकी रोकथाम हेतु लालकुआं पुलिस द्वारा निरन्तर प्रयास किये जा रहे हैं ।
श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय लालकुआ के पर्यवेक्षण में प्रभारी कोतवाली महोदय हरेंद्र सिंह नेगी के नेतृत्व में ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित कर टीम का गठन किया गया, जिसमें कांस्टेबल 802 आनंदपुरी, कांस्टेबल 902 चंद्रशेखर, महिला कांस्टेबल माया बिष्ट, महिला हेड कांस्टेबल लीला द्वारा अभियुक्त घनश्याम कश्यप उर्फ कल्लू पुत्र महिपाल कश्यप निवासी वार्ड नंबर 1 अंबेडकर नगर थाना लालकुआं उम्र 29 वर्ष को एक अदद चाकू नाजायज के साथ देवी मंदिर लालकुआं के पास से गिरफ्तार कर जुर्म धारा 4/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत कराया गया है ।