![प्रचार प्रसार के अंतिम दिन मंगलौर विधानसभा में निषाद पार्टी ने दिखाई ताकत, भड़ाना को जीताना है रहा लक्ष्य l NIU प्रचार प्रसार के अंतिम दिन मंगलौर विधानसभा में निषाद पार्टी ने दिखाई ताकत, भड़ाना को जीताना है रहा लक्ष्य l NIU](https://www.newsindiaupdate.com/wp-content/uploads/2024/07/1000793287-1024x461.jpg)
दीप मैठाणी, देहरादून NIU ✍️निषाद पार्टी उत्तराखंड ने उत्तराखंड में दो विधानसभाओं में चल रहे उपचुनाव मैं दिखाया दमखम आज मंगलोर विधानसभा में जमकर किया प्रचार प्रसार,
![](https://www.newsindiaupdate.com/wp-content/uploads/2024/07/1000793505-1024x693.jpg)
निषाद पार्टी उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष अनिल शर्मा के निर्देशानुसार निषाद पार्टी उत्तराखंड के प्रदेश प्रभारी जय भगवान कश्यप निषाद पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा के मंगलोर विधानसभा प्रत्याशी करतार सिंह भडाना के प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं इसी क्रम में आज विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं द्वारा प्रचार प्रसार किया गया जहाँ स्थानीय कार्यकर्ताओ द्वारा उनका स्वागत भी किया गया।
![](http://www.newsindiaupdate.com/wp-content/uploads/2024/07/1000793411-1024x456.jpg)
इस दौरान निषाद पार्टी के प्रदेश प्रभारी जय भगवान् कश्यप ने कहा की उनके कर्मठ व जुझारू प्रदेश अध्यक्ष अनिल शर्मा के नेतृत्व में उनका संगठन घर-घर जाकर प्रचार प्रसार अभियान को आगे बढ़ाए हुए हैं और हमारा मकसद हमारे भविष्य के विधायक यशस्वी करतार सिंह भड़ाना जी की जीत को सुनिश्चित करना है, उन्होंने कहा की जनता प्रचंड मत से यहां के भाजपा प्रत्याशी को विजयी बनाने जा रही है।
![](https://www.newsindiaupdate.com/wp-content/uploads/2024/07/1000793409-1024x768.jpg)
उन्होंने इस दौरान सभी देवतुल्य जनता से आगामी 10 जुलाई को विधानसभा उपचुनाव में प्रदेश के सतत विकास हेतु शत प्रतिशत मतदान भाजपा प्रायशी के पक्ष में करने की अपील की। यहां पाठकों को बता दें कि उपचुनाव के मद्देनजर ही दोनों विधानसभाओ में आज प्रचार का अंतिम दिन था जहां प्रचार के लिए बीजेपी के घटक दल निषाद पार्टी ने भी अपनी पूरी ताकत झोंकी.इस अवसर पर निषाद पार्टी के तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता साथ ही सम्मानित जनप्रतिनिधि, मातृशक्ति और देवतुल्य जनता उपस्थित रहीं।
![](https://www.newsindiaupdate.com/wp-content/uploads/2024/07/1000793262.jpg)