Site icon News India Update

प्रवीण भारद्वाज की बढ़ी मुश्किलें, जातिसूचक शब्द कहने पर हो सकती है कार्यवाही, क्या SCST एक्ट में जाएंगे जेल? | NIU

प्रवीण भारद्वाज की बढ़ी मुश्किलें, जातिसूचक शब्द कहने पर हो सकती है कार्यवाही, क्या SCST एक्ट में जाएंगे जेल? | NIU

दीप मैठाणी NIU बीती रोज दून विहार जाखन निवासी प्रवीण भारद्वाज (मूलनिवासी अलीगढ़ उत्तर प्रदेश) व् उनके साथियों पर बिना अनुमति के अंसल ग्रीन वैली सोसाइटी में रैली निकालने व् पुलिस द्वारा रोके जाने पर पुलिसकर्मियों से अभद्रता करने पर, दून पुलिस के राजपुर थाने में प्रवीण भारद्वाज व् उनके अन्य पांच साथियों के खिलाफ नामजद मुकदमा पंजीकर्त किया था, परन्तु अब लगता है की प्रवीण भारद्वाज की मुसीबतें और बढ़ने वालीं हैं क्यूंकि इस अभद्रता के दौरान प्रवीण भारद्वाज द्वारा जातिसूचक गालियों का प्रयोग किया गया जिसमें बाल्मीकि समाज को टारगेट करते हुए विशेष जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया गया है, यहाँ तक की प्रवीण भारद्वाज की ये हरकत विडियो में रिकॉर्ड भी हुई है जिसके चलते आज बाल्मीकि समाज द्वारा राजपुर पुलिस चौकी पर प्रदर्शन करते हुए प्रवीण भारद्वाज के खिलाफ तहरीर देते हुए सख्त कार्यवाही की माँग की गई है…

Exit mobile version