Site icon News India Update

बच्चे का अपहरण करने वाले बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार। NIU

बच्चे का अपहरण करने वाले बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार। NIU

संवाददाता- मोहन प्रसाद मीणा

मथुरा। जनपद के कस्बा चौमुहां से 6 वर्षीय बच्चे का अपहरण करने वाले बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गयी। पैर में गोली लगने से घायल हुए एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया । जबकि उसका साथी मौके से भाग जाने में सफल रहा। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से अगवा हुए बच्चे का स्कूल बैग, अवैध असलाह व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की।

स्कूल से लौट रहे बच्चे का किया था अपरहण

जैंत थाना क्षेत्र अंतर्गत कस्बा चौमुहा से 2 दिन पूर्व स्कूल से घर लौट रहे 6 वर्षीय बच्चे भानु प्रताप सिंह को दो बाइक सवार बदमाश अपहरण कर ले गए थे। पुलिस की सक्रियता के चलते बदमाश बच्चे को जंगल में छोड़कर फरार हो गए। इसके बाद बच्चे को ग्रामीणों के सहयोग से सकुशल बरामद कर लिया गया।

इस मामले में बच्चों के पिता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस अपहरणकर्ताओं की तलाश में जुटी थी। सोमवार की दोपहर चौमुंहा बड़ौता मार्ग पर बदमाशों की गतिविधि की जानकारी मिलने पर पुलिस व एसओजी टीम ने बदमाशों की घेराबंदी शुरू कर दी। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायर कर दिया जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया जबकि उसका साथी मौके से भाग जाने में सफल रहा। पकडे गए बदमाश चौमुंहा निवासी गोवर्धन उर्फ कुल्ली पुत्र पूरन सिंह है।

इस संबंध में एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया पुलिस मुठभेड़ में घायल अभियुक्त को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फरार अभियुक्त की तलाश में कई टीमें लगी है जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस घटना के पीछे का कारण जमीनी विवाद बताया गया है। सूत्रों के अनुसार 6 वर्षीय भानु प्रताप के पिता बच्चू सिंह की जमीन को बदमाश जबरन बिक्री करना चाहते थे। दबाव बनाने के लिए ही बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया था।

Exit mobile version