Site icon News India Update

बड़े अंतर से मंगलौर विधानसभा जीतेगी भाजपा, निषाद पार्टी ने निभाया घटक दल होने का फर्ज l NIU

बड़े अंतर से मंगलौर विधानसभा जीतेगी भाजपा, निषाद पार्टी ने निभाया घटक दल होने का फर्ज l NIU

दीप मैठाणी, देहरादून NIU ✍️उत्तराखंड में दो विधानसभाओं में चल रहे उपचुनाव अब अपने अंतिम चरण में है जिसके चलते राजनीतिक उठा पटक अपने चरम पर है, वहीं केंद्र मे भारतीय जनता पार्टी की घटक दल निषाद पार्टी भी भारतीय जनता पार्टी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर इन उपचुनावों में खड़ी हुई नजर आ रही है,

इसी क्रम में निषाद पार्टी उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष अनिल शर्मा के निर्देशानुसार निषाद पार्टी उत्तराखंड के प्रदेश प्रभारी जय भगवान कश्यप आज भाजपा के मंगलोर विधानसभा प्रत्याशी करतार सिंह भडाना से मिलने मंगलौर पहुंचे और उन्हें अपनी पार्टी का पूर्ण समर्थन दिया,

इस अवसर पर जय भगवान कश्यप ने कहा कि निषाद पार्टी उत्तराखंड का प्रत्येक कार्यकर्ता अपने घटक दल भारतीय जनता पार्टी के लिए पूर्णतया समर्पित है और मंगलौर विधानसभा जिताने के लिए हर कार्यकर्ता दिन-रात कार्य कर रहा है वहीं दावा भी किया कि यह सीट बहुत बड़े अंतर के साथ भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह भडाना जीतने जा रहे हैं इस दौरान उनके साथ प्रदेश सचिव निषाद पार्टी ऋषिपाल सिंह सांसी भी मौजूद रहे.

Exit mobile version