
रिपोर्ट- सचिन गुप्ता✍️
देवभूमि उत्तराखंड के हल्द्वानी स्तिथ बनभूलपुरा में हुए दंगों को आज 7 दिन का समय हो गया है क्षेत्र में अभी भी कर्फ्यू लगा हुआ है।
बात की जाए ताजा अपडेट की तो अब तक उत्तराखंड पुलिस ने 36 दंगाइयों को गिरफ्तार किया है, कल इस पर एसएसपी प्रहलाद मीणा ने प्रेस कांफ्रेंस कर पुलिस कार्यवाही की जानकारी दी, उन्होंने बताया की कल 6 और दंगाइयों को गिरफ्तार किया गया है जिसमें पुलिस थाने को आग लगाने वाले अपराधी और पुलिस जवान से रिवॉल्वर छीनने वाले दंगाई शामिल हैं
साथ ही 41 लाइसेंसी हथियार भी जप्त किये जा चुके है, पुलिस टीमें लागतार आरोपियों को गिरफ्तार करने में जुटी हुईं है,

बनभूलपुरा की वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए सुरक्षा बढ़ाने के तहत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणा जिसमें कहा गया था की अवैध मस्जिद वाली जगह पर थाना खोला जाएगा पर अमल किया जा चुका है उक्त स्थान पर घोषणा के 24 घंटे के भीतर ही पुलिस चौकी का उद्घाटन किया जा चुका है। बड़ी बात है की हल्द्वानी हिंसा में घायल महिला पुलिस कर्मियों ने ही इस पुलिस चौकी का उद्घाटन किया है, साथ ही इसे थाने में तब्दील करने की संस्तुति भी शासन को भेजी गई है।

इस चौकी में फिलहाल एक सब इंस्पेक्टर चार कॉन्स्टेबल और कुछ पीएसी के कर्मचारी सहित पैरा मिलिट्री फोर्स के जवान तैनात रहेंगे जिससे अराजक तत्वों पर अंकुश लगाया जा सकेगा….
वहीं दूसरी तरफ दंगाईयों के आतंक के कारण कर्फ्यू से ग्रस्त बनभूलपुरा इलाके में प्रशासन द्वारा आवश्यक सेवाओं की पूर्ति तेजी के साथ की जा रही है जिला अधिकारी वंदना सिंह के निर्देश पर मंगलवार को हल्द्वानी के बनभूलपुरा में खाद्य सामग्री, तेल मसाले, फल सब्जियां, गैस सहित अन्य आवश्यक सामग्रियों का वितरण किया गया इसके अलावा स्वास्थ्य सेवाओं को पहले ही सुचारु कर लिया गया था जोनल मजिस्ट्रेट ए पी वाजपेई ने बताया कि मंगलवार को बनभूलपुरा क्षेत्र में आवश्यक सामग्रियों का वितरण किया गया जिसमे खाद्यान्न सामाग्री , तेल, मसाले, अंडे, ब्रैड , सब्जियों/फल तथा रसोई गैस का वितरण किया गया ।।

इसके अलावा जोनल मजिस्ट्रेट ए पी वाजपेई ने बताया कि बनभूलपुरा स्वास्थ्य केंद्र में 84 ओपीडी शुरु की गई है
साथ ही बनभूलपुरा में वृहद पशु चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। जिसमे 30 छोटे और 14 बड़े पशुओ की चिकित्सा एवम 17 को फीड ब्लॉक का वितरण किया गया। जिसमे 1962 की अपातकालीन टीम तथा सचल भीमताल द्वारा उचित सहयोग दिया गया।

ये बात तो तय है की अब साशन प्रशासन अब व्यवस्थाओं को सुचारू करने में जुट गया है परन्तु इन सब के बावजूद अब भी सबसे बड़ा सवाल यही है कि दंगों का मुख्य आरोपी अब्दुल मलिक पुलिस की गिरफ्त से अभी तक से बाहर क्यों है? आखिर कहां गायब हो गया हल्द्वानी दंगों का मास्टर माइंड अब्दुल मलिक,