देहरादून NIU आखिरकार लम्बी जदोजहद के बाद प्रदेश को नए पुलिस मुखिया मिल ही गए साशन ने आदेश जारी करते हुए लिखा है की…..
माð उच्चतम न्यायालय, नई दिल्ली द्वारा रिट याचिका संख्या 310 / 1996 प्रकाश सिंह एवं अन्य बनाम यूनियन ऑफ इण्डिया में पारित निर्णय दिनांक 22.09.2006 के अनुक्रम में उत्तराखण्ड राज्य में पुलिस महानिदेशक के पद पर नियुक्ति हेतु नामों का पैनल तैयार किये जाने के सम्बन्ध में संघ लोक सेवा आयोग, नई दिल्ली द्वारा दिनांक 30.09.2024 को सम्पन्न Empanelment Committee Meeting में पुलिस महानिदेशक के पद पर नियुक्ति हेतु नामों का पैनल उपलब्ध कराया गया है।
उक्त के क्रम में शासन द्वारा सम्यक् विचारोपरान्त श्री अभिनव कुमार, आई.पी.एस -1996 को पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड के अतिरिक्त प्रभार से अवमुक्त करते हुए श्री दीपम सेठ, आई.पी.एस. – 1995 को पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड के पद पर नियुक्त किया जाता है ।
(शैलेश बगौली) सचिव
प्रतिलिपिः निम्नलिखित को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित-
- महालेखाकार, उत्तराखण्ड, महालेखाकार भवन कौलागढ़, देहरादून । 2. सचिव, गृह मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली।
- सचिव, संघ लोक सेवा आयोग, नई दिल्ली।
- प्रमुख सचिव, मा0 मुख्यमंत्री, उत्तराखण्ड । 5. पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड ।
- श्री दीपम सेठ, आई.पी.एस. को इस आशय से प्रेषित कि उक्तानुसार कार्यभार ग्रहण प्रभार प्रमाण-पत्र की प्रति शासन को उपलब्ध कराने का कष्ट करें।
- स्टाफ ऑफिसर, मुख्य सचिव, उत्तराखण्ड शासन ।
- पुलिस महानिरीक्षक, मुख्यालय / कार्मिक, उत्तराखण्ड देहरादून । 9. निदेशक, कोषागार, पेंशन एवं हकदारी, उत्तराखण्ड देहरादून । 10. वित्त नियंत्रक, पुलिस मुख्यालय, उत्तराखण्ड देहरादून । 11. मीडिया सेंटर, सचिवालय परिसर, देहरादून ।
- गार्ड फाईल ।
(शैलेश बगौली) सचिव