
दीप मैठाणी, NIU✍️देहरादून, आपदाओं से भरा यह मानसून एक के बाद एक कारनामे में कर रहा है, कहीं पहाड़ों में मलवा आ रहा है तो कहीं नदियों में लोग फंस रहे हैं, चार धाम यात्रा मार्ग भी कई जगहों पर बार-बार बाधित हो रहा है, ऐसे ही अभी की ब्रेकिंग खबर है कि मसूरी में पिक्चर पैलेस से लौंढोर बाजार को जाने वाली सड़क मसूरी टेंट हाउस के पास किनारे से ही गायब होकर धन्स् हो गई, जिसके चलते उक्त पूरी सड़क को ही अब खतरा हो गया है जल्द ही सुरक्षा दीवार नहीं बनाई गई तो पूरी सड़क के ढह जाने की संभावना हैं. देखें वीडियो 👇