Site icon News India Update

ब्रेकिंग: संघ प्रमुख मोहन भागवत का तीन दिवसीय वृंदावन दौरा। NIU

ब्रेकिंग: संघ प्रमुख मोहन भागवत का तीन दिवसीय वृंदावन दौरा। NIU

संवाददाता- मोहन प्रसाद मीणा

संघ प्रमुख मोहन भागवत मथुरा पहुंचेे। संघ प्रमुख मोहन भागवत का तीन दिवसीय वृंदावन दौरा। वृंदावन के केशव धाम में दो दिवसीय 23 -24 अगस्त को यूपी- उत्तराखंड की क्षेत्रीय टीम के साथ करेंगे बैठक।

संगठन के विस्तार और लव जिहाद के मुद्दे से निपटने पर होगा मंथन। रणनीति राष्ट्र निर्माण, मणिपुर प्रकरण, धर्म जागरण, 2024 में भाजपा की केंद्रीय सत्ता की वापसी। संघ के 100 साल 2025 में पूरे होने पर शताब्दी वर्ष मनाने की कार्य योजना की तैयारी को लेकर होगी बैठक। संघ प्रमुख मोहन भागवत के सह सर कार्यवाहक दत्तात्रेय होसाबले भी बैठक में रहेंगे शामिल।

Exit mobile version