देहरादून, दीप मैठाणी NIU
बागेश्वर उपचुनाव का प्रचार प्रसार अब अंतिम दौर में है कांग्रेस व भाजपा ने मुख्यता इस विधानसभा में अपनी ताकत दिखाने का पुरजोर प्रयास किया है, वहीं अब भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर इस उप चुनाव के लिए नियुक्त किए गए सेंट्रल ऑब्जर्वर को हटाए जाने की मांग की है ।
उन्होंने निर्वाचन आयोग को पत्र लिखते हुए लिखा है कि👇👇
महोदय, अवगत कराना है कि राजेश कुमार जो इस चुनाव में चुनाव आयोग की ओर से सेंट्रल आब्जर्वर बनाए गए हैं, उनका आचरण संदेहास्पद तथा अत्यंत अशोभनीय है। वे एक ओर जहां भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को प्रताडित कर रहे हैं वहीं अधिकारियों पर भी इसके लिए अनुचित दवाब बना रहे हैं। साथ ही वे कांग्रेस पार्टी के सक्रिय सदस्य के समान कार्य करते हुए, कांग्रेस प्रत्याशी को परोक्ष तथा अपरोक्ष लाभ पहुंचा रहे है। जिससे चुनाव की निष्पक्षता प्रभावित हो रही है।
महोदय, इसका संज्ञान लेकर त्वरित एवम् उचित कार्यवाही करने की कृपा करें। दूसरी तरफ विपक्षी दल भाजपा पर सत्ता का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए उनके कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित किए जाने व प्रचार प्रसार से रोके जाने की बात कह रहे हैं, वहीं ऐसे समय में यह पत्र अपने आप में अलग कहानी बयां कर रहा है।