
Facebook will be boycotted in India❓Mark Zuckerberg is promoting COW meat!
दीप मैठाणी,✍️ देहरादून NIU
फेसबुक के निर्माता मार्क जुकरबर्ग की एक पोस्ट से आज सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक में हलचल मची हुई है, हिंदूवादी लोगों द्वारा मार्क जुकरबर्ग का विरोध उसके ही बनाए ऐप में देखा जा सकता है
और इसका कारण है मार्क की एक फेसबुक पोस्ट जोकि जुड़ी हुई है भारत में सनातन धर्मियों द्वारा मां माने जाने वाली गौ माता को लेकर….
देखें विडियो रिपोर्ट 👇
भारतवर्ष के हर कोने में सनातन के अनुयाई गौ माता को लेकर बेहद श्रद्धा रखते हैं और घर घर में गाय को पूजा जाता है।
कई बार कई जगह गौ तस्करी या गौ माता पर की गई टिप्पणियों को लेकर विवाद भी देखा गया है यहां तक की इस देश में राजनीतिक दल भी इस पर निर्भर रहते है….
ऐसे मे फेसबुक के निर्माता मार्क जुकरबर्ग की एक पोस्ट आज सोशल मीडिया पर बेहद वायरल हो रही है इस पोस्ट में मार्क जुकरबर्ग गाय का मीट खाते हुए दिखाई दे रहें हैं।
मार्क अपनी पोस्ट में लिख रहे है की……
मेरा लक्ष्य दुनिया में सबसे उच्च गुणवत्ता वाला गोमांस बनाना है और ये सबसे स्वादिष्ट भोजन है।।
ऐसे में विवाद बढ़ने की संभावनाएं भी तेज नजर आ रही है क्योंकि मार्क इसे मात्र “बीफ” लिखकर भी संबोधित कर सकते थे मगर उन्होंने अपनी पोस्ट पर सीधे शब्दों में Cow यानी की गाय लिखा है….

हमारे देश में शाहरुख खान हो सलमान खान हो या फिर दीपिका पादुकोण इन सभी का विरोध विवादित टिप्पड़ीयां करने के चलते किया गया था, साथ ही इनके द्वारा जिन प्रोडक्ट्स का विज्ञापन टीवी पर किया जाता है उन प्रोडक्ट्स का भी विरोध देखा गया था…
ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि क्या अब भारत में फेसबुक का विरोध भी किया जाएगा …और क्या लोग बढ़-चढ़कर फेसबुक को आपने फ़ोन से डिलीट करेंगे?.

FBboycottedinIndia Mark Zuckerberg