
रिपोर्टर- सुनील सोनकर
पहाड़ों की रानी मसूरी में नॉर्दर्न रेलवे की करीब 317 एकड़ भूमि पर माफियाओं ने भूमि के कुछ हिस्से पर कब्जा कर सड़क और सडक किनारे पुश्ते का निर्माण कर दिया गया जिस पर कार्रवाई करते हुए मुरादाबाद मंडल नॉर्दर्न रेलवे प्रशासन द्वारा कार्रवाई की गई है। मुरादाबाद मंडल नॉर्दर्न रेलवे के अधिकारी रेलवे पुलिस, स्थानीय पुलिस और जेसीबी के साथ मसूरी के झड़ी पानी क्षेत्र पर नॉर्दर्न रेलवे के ओक ग्रोव स्कूल के निचले वाले हिस्से पर पहुंचे, जहां पर भूमाफियाओं द्वारा अनादिकृत रूप से रेलवे की भूमि को काटकर सडक और पुश्ते का निर्माण कराया गया था। जिस पर कार्रवाई करते हुए जेसीबी के माध्यम से करीब 400 मीटर बने पुश्ते को ध्वस्त किये जाने की कार्यवाही शुरू की गई है।

नॉर्दर्न रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि भूमाफिया द्वारा नॉर्दर्न रेलवे की 317 एकड़ की भूमि के कुछ हिस्से पर कब्जा कर लिया गया है जिस पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि जल्द नॉर्दर्न रेलवे की 317 एकड़ भूमि का सीमांकन कराकर तार बाड़ की जायेगी व जिन लोगों द्वारा भूमि पर कब्जा का निर्माण किया गया है उन पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

बता दें कि नगर पालिका प्रशासन द्वारा कब्जे की गई जमीन पर लाखों रुपए खर्च कर सडक और पुश्ते का निर्माण कर दिया गया था जबकि यह जगह नॉर्दर्न रेलवे की है । बताया जा रहा है कि नगर पालिका प्रशासन द्वारा भूमाफिया और वन विभाग की अधिकारियों से एक बडे भ्रष्टाचार को अंजाम देकर सड़क और पुश्ते का निर्माण कराया जा रहा था जबकि यह पूरा क्षेत्र नोटिफाई है। इस क्षेत्र में किसी भी प्रकार के निर्माण पर पाबंदी है परंतु भूमाफियाओं द्वारा करीब आधा किलोमीटर लंबी सड़क और पुश्ते का निर्माण करा दिया गया।

सवाल उठता है कि आखिरकार नोटिफाइड क्षेत्र में आधा किलोमीटर सड़क का निर्माण कैसे हो गया। वन विभाग और मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा समय पर कार्रवाई क्यों नहीं की गई? जब इस संबंध में वन विभाग के अधिकारियों से पूछा गया तो उनके द्वारा कहा गया कि उनके द्वारा चालान कर दिया गया है परंतु दुर्भाग्यवश काम को नहीं रोका गया और भू माफियाओं द्वारा पहाड़ के बड़े हिस्से को चीर दिया गया। उत्तराखंड की जीरो टॉलरेंस की पुष्कर सिंह धामी की सरकार आखिर भू माफियाओं पर नकल करने में ना कामयाब क्यों साबित हो रही है?
मुरादाबाद मंडल नॉर्दर्न रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि जैसे ही रेलवे प्रशासन के संज्ञान में मसूरी झड़ीपानी ओक ग्रोव स्कूल की करीब 317 एकड़ भूमि पर कब्जा किए जाने का मामला प्रकाश में आया तो उनके द्वारा तत्काल कार्रवाई करने के लिये मुख्य सचिव उत्तराखंड सरकार और जिलाधिकारी देहरादून से पूरे मुलाकात की गई। उन्होंने बताया कि मसूरी में नॉर्दर्न रेलवे की करीब 317 एकड़ भूमि की कुछ हिस्से पर बनाई गई सडकें और करीब 400 मीटर सडक किनारे बने पुश्ते का ध्वस्त किये जाने की कार्यवाही शुरू कर दी गई है और जल्द जिन लोगों द्वारा मसूरी में नॉर्दर्न रेलवे की़ भूमि पर अतिक्रमण कर निर्माण किया गया है उनको भी चिंहित कर कार्रवाई की जाएगी।