Site icon News India Update

मंगलौर उपचुनाव कांग्रेस प्रत्याशी काज़ी मुहम्मद निजामुद्दीन का क्या है हिस्ट्रीशीटर से कनेक्शन? आखिर क्यों प्रचार छोड़ छुड़ाने पहुंचे पुलिस थाने? I NIU

मंगलौर उपचुनाव कांग्रेस प्रत्याशी काज़ी मुहम्मद निजामुद्दीन का क्या है हिस्ट्रीशीटर से कनेक्शन? आखिर क्यों प्रचार छोड़ छुड़ाने पहुंचे पुलिस थाने? I NIU

रिपोर्ट: दीप मैठाणी NIU ✍️देहरादून, मंगलौर उपचुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी काज़ी मोहम्मद निजामुद्दीन सवालों के घेरे में है, सवाल उठ रहे हैं कि उनके एक हिस्ट्रीशीटर के साथ क्या कनेक्शन है और क्यों वह अपना प्रचार बीच में छोड़ उस हिस्ट्रीशीटर को बचाने थाने तक पहुंच गए? और तो और बकायदा थाने में धरना प्रदर्शन करने लग गए…

सूत्रों की मांने तो उपचुनाव में सैकड़ो कार्यकर्ता प्रचार प्रसार मे जुटे हुए हैं लेकिन यह खास कार्यकर्ता कोई और नही बल्कि अजीम पुत्र काजिम हुसैन है जो की एक नंबर का बदमाश तो है ही साथ ही उसे पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर भी घोषित किया हुआ है, ये पूर्व मे सभासद भी रह चुका है, इस हिस्ट्रीशीटर के साथ मंगलौर उपचुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी काज़ी मोहम्मद निजामुद्दीन की खासी नजदीकियां भी है, पाठकों को पहले पूरे मामले से अवगत करवा दें, पूरा मामला जुड़ा हुआ है विगत दिन पूर्व से जब मंगलौर पुलिस ने अजीम पुत्र काजिम हुसैन को विभिन्न संगीन धाराओं के तहत गिरफ्तार किया था। उक्त अभियुक्त पर पहले भी कई अन्य मामलों में मुकदमें चल रहे हैं लेकिन मंगलौर में होने वाले उप चुनाव के मद्देनज़र अपने वोट बैंक को साधने के लिए कांग्रेस प्रत्याशी काज़ी मुहम्मद निजामुद्दीन नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत सहित अन्य लोगों के साथ अनीस के समर्थन में थाने पहुंच गए एवं अनीस को छोड़ने की मांग करने लगे। हंगामा बढ़ते देख थानाध्यक्ष ने कांग्रेस के नेताओं को अपराधी अनीस की आपराधिक प्रवृति एवं उस पर लगी संगीन धाराओं से अवगत कराया।

थानाध्यक्ष द्वारा अनीस की समस्त जानकारी दिए जाने के बाद कांग्रेस नेता हरीश रावत थाने में ही कांग्रेस प्रत्याशी पर आगबबूला हो गए और कांग्रेस प्रत्याशी काजी मुहम्मद निजामुद्दीन को इस प्रकार के अपराधियों का समर्थन करने के लिए जमकर फटकार भी लगाई,

हल्द्वानी में डॉक्टर की काली करतूत

यहां बता दे की प्रदेश में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार अपराधियों पर कार्रवाई निरंतर जारी है, जिसके लिए पूरे प्रदेश भर में पुलिस अपराधियों की धर पकड़ के लिए सत्यापन अभियान भी चला रही है, ऐसे में कांग्रेस के प्रत्याशी काज़ी मुहम्मद निजामुद्दीन का एक हिस्ट्रीशीटर को छुड़वाने के लिए थाने पहुंच कर धरना देना अपने आप में बड़े सवाल खड़े कर रहा है और इन दोनों के आपसी रिश्तें को भी उजागर कर रहा है, वहीं भाजपा ने भी इस पर तंज कसते हुए कहा है कि कांग्रेसी नेताओं के अपराधियों के साथ पुराने रिश्ते रहे हैं और गाहे बगाहे उनकी यह रिश्तेदारी नजर आ भी जाती है…

जलागम विभाग की इस भर्ती पर लगी रोक
Exit mobile version