Site icon News India Update

मथुरा लाडले लाल के जन्मोत्सव की तैयारी में समूचा ब्रज डूबा। NIU

मथुरा लाडले लाल के जन्मोत्सव की तैयारी में समूचा ब्रज डूबा। NIU

संवाददाता- मोहन प्रसाद मीणा

श्री कृष्ण जन्म स्थान पर होगा भाद्र मास कृष्ण पक्ष की अष्टमी को लाडले कान्हा का 5250 वां प्रकाटयोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा, जिसको लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। जहां एक ओर नगर निगम ने साफ- सफाई, पेयजल, लाइट डेकोरेशन, रेन बसेरा, पार्किंग, बैरिकेडिंग आदि की सुविधाओं को लेकर नगर निगम ने अपनी तैयारियां पूर्ण कर ली है तो वहीं पुलिस प्रशासन किसी भी प्रकार की चूक जन्माष्टमी पर नहीं चाहता, इसके लिए मथुरा को 3 जोन 17 सेक्टर में तथा वृंदावन को 3 जोन 16 सेक्टर में बांटा गया है, वहीं जिला प्रशासन इस बार फूंक- फूंक कर कदम रख रहा है।

संपूर्ण व्यवस्था के लिए जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी गई है तो वहीं खुफिया तंत्र के अनुसार लगभग 80 लाख से अधिक की भीड़ श्री कृष्णा जन्माष्टमी पर आने की संभावना है।

पिछले वर्ष श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर मंगल आरती के समय दो श्रद्धालु की दुखद मौत हो गई थी जिससे प्रशासन पूरी तरह से मुस्तफा नजर आ रहा है।

Exit mobile version