
दीप मैठाणी,✍️ देहरादून NIU पहाड़ों की रानी मसूरी में जानेमाने स्कूल मसूरी पब्लिक स्कूल ने मनाया वार्षिक उत्सव – 2024 जिसमें वार्षिक फेस्ट का आयोजन किया गया जिसमें स्कूल के बच्चों सहित शहर के कई गणमान्य नागरिकों ने प्रतिभाग किया इस फेस्ट का आयोजन प्रताप भवन, मॉल रोड स्थित स्कूल परिसर में ही किया गया जिसका शुभारंभ स्कूल प्रिंसिपल व मसूरी ट्रेड्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल द्वारा किया गया।

संस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ साथ खेल खुद व कई प्रतियोगिताओं के साथ इसका आगाज किया गया।
वही फेस्ट में आकर्षण हेतु लकी ड्रा – भी रखा गया जिसमें प्रथम पुरस्कार वॉशिंग मशीन; दूसरा पुरस्कार टैबलेट; तृतीय पुरस्कार गीजर 25 लीटर दिया गया साथ ही सांत्वना पुरस्कार में प्रथम सांत्वना पुरस्कार पिलर हीटर; द्वितीय सांत्वना पुरस्कार राइस कुकर; तीसरा सांत्वना पुरस्कार हेयर ड्रायर चौथा सांत्वना पुरस्कार इयर पॉड्स व 5वां सांत्वना पुरस्कार ट्रॉली बैग विजेताओं को दिए गए।

वही कई प्रकार के स्वादिष्ट भोजन, मौज-मस्ती और खेल एवम् कई अन्य रोमांचक स्टालों को भी लगाया गया।।