![मसूरी में अयोध्या में भगवान राम की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर की जा रही भव्य तैयारी। NIU मसूरी में अयोध्या में भगवान राम की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर की जा रही भव्य तैयारी। NIU](https://www.newsindiaupdate.com/wp-content/uploads/2024/01/IMG_20240119_185210-1024x574.jpg)
रिपोर्टर- सुनील सोनकर
मसूरी में जिला प्रशासन द्वारा 22 जनवरी अयोध्या में भगवान राम जी की मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा किए जाने पर मसूरी में भव्य समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर पहाड़ों की रानी मसूरी को दीप और लाइटों से सजाया जायेगा। मसूरी में नायब तहसीलदार विनोद तिवारी द्वारा मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन, मसूरी लंढौर विकास समिति वह स्थानीय लोगों के साथ बैठक कर 22 जनवरी को आयोजित होने वाले भव्य कार्यक्रम को लेकर कार्य योजना बनाई गई।
![](http://www.newsindiaupdate.com/wp-content/uploads/2024/01/IMG_20240119_185230-1024x575.jpg)
नायब तहसीलदार विनोद तिवारी द्वारा बताया गया कि सभी सरकारी भवनों और मसूरी के मुख्य चौकों को नगर पालिका मसूरी के द्वारा सजाया जाएगा वहीं मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के सहयोग से सभी दुकानों को में लाइट लगाई जाएगी। 22 जनवरी को भगवान राम जी कि भव्य शोभायात्रा गुरुद्वारा चौक से गांधी चौक तक निकाली जायेगी। उन्होंने कहा कि भगवान राम की शोभा यात्रा पर रास्ते भर में फूल वर्षा होगी और कई जगहों पर भंडारे और प्रसाद वितरण का कार्यक्रम आयोजन किया जायेगा।
मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा अयोध्या में भगवान श्री राम के मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में हर्षोल्लास का माहौल है। भगवान श्री राम की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मसूरी में विशेष तैयारी की जा रही है । मसूरी को लाइटों से सजाया जाएगा वह मसूरी के मुख्य चौकों पर एलईडी लगाई जाएगी जिससे अयोध्या में भगवान श्री राम की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को मसूरी में भगवान श्री राम को लेकर भव्य शोभायात्रा निकाली जा रही है जिसमें मसूरी और आसपास के दर्जनों गांव के लोग प्रतिभाग करेंगे।
वहीं मसूरी के मुख्य चौकों पर भंडारे और प्रसाद वितरण का कार्यक्रम किया जा रहा है उन्होंने कहा कि मसूरी में अयोध्या में होने वाले भगवान श्री राम की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर काफी उत्साह है और सभी जाति धर्म के लोग इसमें प्रतिभा कर रहे हैं। इस मौके पर मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्ष रजत अग्रवाल, महामंत्री जगजीत कुकरेजा सहित कई लोग मौजूद थे।