रिपोर्ट: सुनील सोनकर NIU ✍️
मसूरी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने देश की प्रथम महिला पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि व देश के प्रथम गृहमंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती मनाई, दोनों महान नेताओं के चित्र पर माल्याअर्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। देहरादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष आरती अग्रवाल और शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता ने कहा कि दोनों महान नेताओं ने देश की एकता व अखंडता के लिए अपना जीवन दे दिया उनकी कुर्बानी व योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है इनके बताएं सिद्धांतों व आदर्शों पर चलकर ही देश की एकता व अखंडता को बचाया जा सकता है, उन्होंने कहा कि आज दोनों नेताओं को याद करने का समय है दोनों नेताओं ने देश के लिए अपने जीवन को समर्पित कर दिया था। उन्होंने कहा कि सभी कांग्रेस कार्यकर्ता और देश की जनता को सत्ता में बैठे सत्ताधारियों की दमनकारी नीतियों का विरोध करना होगा और देश को बचाना होगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी की सरकार घोटाले की सरकार है भ्रष्टाचारियों, खनन माफिया और शराब माफिया की सरकार है। उन्होंने कहा कि आए दिन सरकार की घोटाले सामने आ रहे हैं और सरकार उस पर पर्दा डालने की कोशिश कर रही है सभी घोटालों की सीबीआई जांच होनी चाहिए वहीं जो भी दोषी है उन्हें कठोर से कठोर सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का प्रत्येक कार्यकर्ता तैयार है जहां प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा द्वारा गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के जिला अध्यक्षों की बैठक की गई है वहीं बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को मजबूत किया जा रहा है व कांग्रेस की नीतियों से लोगो को अवगत कराया जा रहा है। उन्होने कहा कि इस बार उत्तराखंड की पांचो लोकसभा की सीट जीतेंगे और कांग्रेस को मजबूत करने का काम करेंगे। उन्हें पूरा विश्वास है कि कांग्रेस पार्टी देश में जनता के सहयोग से देश में सरकार बनाने का काम करेगी ।