रिपोर्टर- सुनील सोनकर
मसूरी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता के नेतृत्व में पिक्चर पैलेस चौक पर एकत्रित हुए और प्रदेश की धामी सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन कर सरकार के पुतले को आग के हवाले किया वहीं इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी की।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदेश की भाजपा सरकार को पूरी निष्ठा तरीके से फेल बताया। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश की हालत बद से बदतर हो गई है प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरीके से चरमरा गई है। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में भारी सुरक्षा के बीच दिनदहाड़े 20 करोड की लूट हो गई और पुलिस देखती रही। वहीं उत्तरकाशी टनल हादसे के बाद फंसे मजदूरों को निकालने को लेकर भी सरकार पूरी तरीके से फेल रही। यहां सरकार नई तकनीक की बड़ी-बड़ी बात करती है पर उत्तरकाशी में चार दिन बीत जाने के बाद भी टंनल में फंसे मजदूरों को नहीं निकाला जा सका है । उन्होंने कहा कि प्रदेश में अराजकता का माहौल व्याप्त है।
प्रदेश में भू, शराब और खनन माफिया का बोल बाला है। सरकार द्वारा प्रदेश को नशा मुक्त करने के लिए ड्रग्स फ्री उत्तराखंड 2025 की मुहिम चलाई जा रही है परंतु ड्रग्स का कारोबार करने वाले लोगों पर नकेल नहीं कसा जा रहा है आज की युवा पीढी बुरी तरीके से नशे की चपेट में आ गयी है जिससे वह गैर कानूनी काम कर रहा है।
मसूरी जैसे शांत प्रिय इलाके में भी दिनदहाड़े चाकू बाजी की जा रही है परंतु पुलिस द्वारा मामले को रफा दफा करने की कोशिश की जा रही है जो दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि पुष्कर सिंह धामी ड्रग्स के कारोबार करने वाले लोगों पर नकेल कसने पर पूरी तरीके से नाकामयाब है क्योंकि पुष्कर सिंह धामी स्वयं भ्रष्टाचार और घोटाले में लिप्त है। उन्होंने कहा कि सरकार हर मोर्च में पूरी तरीके से फेल नजर आ रही है।