रिपोर्टर- सुनील सोनकर
मसूरी में शहीद स्थल बिजली कट जाने की वजह से अंधेरे में डूबा हुआ है, जिसको लेकर खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था। जिसका संज्ञान कैबिनेट मंत्री मसूरी विधायक गणेश जोशी ने लिया और तत्काल संबंधित विभाग और एसडीएम मसूरी को शहीद स्थल पर बिजली की व्यवस्था को सुचारू करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि शहीद स्थल पूरे उत्तराखंड का ही नहीं भारत देश का आस्था का केंद्र है।
मसूरी गोलीकांड में शहीद हुए शहीदों का मंदिर है, ऐसे में शहीद स्थल अंधेरे में डूबा होना एक दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा खबर का संज्ञान लेते हुए तत्काल संबंधित विभाग के अधिकारियों और एसडीएम मसूरी को शहीद स्थल पर विद्युत सेवा बहाल करने की निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहीद स्थल लाखों लोगों की आस्था का केंद्र है यहां पर समय-समय पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके बलिदान को याद किया जाता है।
उन्होंने कहा शहीदों और आंदोलनकारी की वजह से ही आज उत्तराखंड का निर्माण हो पाया है। उन्होंने कहा कि यह संपत्ति नगर पालिका परिषद मसूरी की है व शहीद स्थल की देखरेख का जिम्मा नगर पालिका प्रशासन का है।
उन्होंने कहा कि शहीद स्थल पर विद्युत का कनेक्शन लिया जाना है, जिसको लेकर उन्होंने सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित कर दिया है व भविष्य में इस तरीके की पुर्नावृत्ति ना हो इसको लेकर भी निर्देश दिये गए हैं।