रिपोर्ट- सचिन गुप्ता/लालकुआं
हल्द्वानी के बेरीपड़ाव स्थित महालक्ष्मी मंदिर में नवमी के दिन भक्तों का तांता लगा रहा। कुमाऊं मंडल के सबसे विशाल महालक्ष्मी मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं द्वारा मंदिर परिसर में ही कन्या पूजन का आयोजन किया गया।
नवरात्रि की नवमी के मौके पर दूर-दूर से आए भक्त माता के दर्शन कर मनोकामना पूरी करने की आराधना कर रहे हैं।
मंदिर से महामंडलेश्वर सोमेश्वर यति महाराज ने बताया कि शारदीय नवरात्र की नवमी के दिन श्रद्धालु यहां पूजा अर्चना कर कन्या पूजन करते हैं।