संवाददाता- मोहन प्रसाद मीणा/मथुरा
जनपद मथुरा की विधानसभा छाता कस्बा के कोसीकला गांव के बठैन का मामला एक घर में मां और बेटे का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से सारे गांव में सनसनी फैल गई। मां का शव जहां फांसी पर लटका मिला, वहीं बेटे का शव घर में रखी पानी की टंकी में पड़ा हुआ मिला। यह देख ग्रामीणों की रूह कांप गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी । पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। उन्होंने शव का पंचनामा भर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
ग्रामीणों ने बताया कि रात्रि में गृह स्वामी पूरन अपनी ससुराल गए हुए थे उनके घर पर उनकी पत्नी ओमवती और पुत्र विष्णु उर्फ पवन थे। पवन 14 वर्षीय दिव्यांग बच्चा था, तो वहीं ओमवती की दिमागी हालत भी ठीक नहीं थी। प्रातः जब उनके घर पहुंचे तो घर के फर्श पर काफी खून पड़ा हुआ था और ओमवती फांसी के फंदे पर लटकी हुई थी। जब उन्होंने पवन की खोज की तो वह पानी की टंकी के अंदर पड़ा हुआ था।
ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने इसकी सूचना उनके पति पूरन और पुलिस को दी। वहीं पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है, घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम को भी बुला लिया गया है, जो हर पहलू से मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि वह जल्द ही घटना का खुलासा करेगी। वहीं पुलिस का कहना है कि मां की दिमागी हालत ठीक नहीं थी इसलिए पहले तो उसने पुत्र की डंडे मार कर हत्या कर दी और उसके बाद खुद भी फांसी पर लटक गई।