संवाददाता- मोहन प्रसाद मीणा/ मथुरा
मथुरा के महावन क्षेत्र में हॉफ -वे होम केंद्र संचालित है जिसमें मानसिक विश्रित महिला पुरुष जिनके साथ बड़ा दुर्व्यवहार किया जा रहा है। आपको बता दें जनहित सेवा समिति रामनगर अलीगढ़ एनजीओ द्वारा मानसिक दिव्यांग पुनर्वास केंद्र हॉफ-वे होम केंद्र संचालित किया जा रहा है, जिसमें मानसिक दिव्यांगजनों के साथ बड़ा दुर्भाग्य हो रहा जहां उन्हें खाने में सूखी रोटी दी जा रही है, जिसमें सब्जी तक नहीं मिल पा रही।
सरकार द्वारा वही खाने का मेन्यू बताया जा रहा है तो वहीं जो वृद्ध आश्रम के अनुसार आश्रम में 140 रुपए में नाश्ते से लेकर खाने तक का मेन्यू है, लेकिन इस हॉफ-वे होम सेंटर पर खाने के नाम पर सूखी रोटी दी जा रही है। दिव्यांजनों के साथ सफाई से लेकर खाना, दवाई, कपड़े बदलने का कोई भी काम नहीं किया जा रहा। पूरे कैंपस में चारो तरफ बदबू रहती है।
कैंपस में सीसीटीवी नहीं होने के कारण बाहरी लोगों का आना-जाना रहता है जिससे महिलाओं के साथ गलत कार्य होने की पूरी संभावना जताई जा रही है। पिछड़ा एवं दिव्यांग कल्याण विभाग द्वारा यह केंद्र संचालित संस्था को साल में 22 से 24 लाख रुपए तक दिए जाते हैं इसके बावजूद भी वहां कोई केयरटेकर व संस्था के कर्मचारी भी मौजूद नहीं थे।