
मोदीनगर NIU मुज़फ्फरनगर के युवा वैद्य आशुतोष सुपुत्र डा० प्रवीण कुमार को हरिद्वार में आयोजित तीन दिवसीय आयुर्वेद कुम्भ में अपने द्वारा आयुर्वेद के क्षेत्र में किए जा रहे कार्य के लिए “यूथवैद्य आइकॉन अवार्ड” से सम्मानित किया गया।

वैद्य आशुतोष निरन्तर आयुर्वेदीय चिकित्सा द्वारा रोगियों का उपचार करते आए है साथ ही साथ उनके द्वारा आयुर्वेद क्षेत्र में चलाया जा रहा आयुर्गेंगे संघठन जिसके माध्यम से वैद्य आशुतोष व उनकी समस्त वैद्य कार्यकारिणी आयुर्वेद के प्रति जनसाधारण को जागरूक करने हेतु विभिन्न कार्यक्रम को करती आई व आने वाले भविष्य में भी करती रहेगी ।
आयुर्वेद के प्रति देश के यशस्वी प्रधानमंत्री के प्रयास “ हर दिन आयुर्वेद हर घर आयुर्वेद “ को आगे बढ़ाना और घर घर तक पहुँचाने का कार्य वैद्य आशुतोष व उनके समस्त कार्यकारिणी युवा वैद्य निरन्तर कर रहे हैं ।