Site icon News India Update

मोरी पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने 302 ग्राम अवैध चरस के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार। NIU

मोरी पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने 302 ग्राम अवैध चरस के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार। NIU

मनमोहन भट्ट, मोरी/उत्तरकाशी।

पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देशन में उतरकाशी पुलिस द्वारा जनपद मे अवैध नशे के कारोबार को जड से खत्म करने हेतु ड्रग्स फ्री देवभूमि-2025 व मुहिम चलाई जा रही है।

मुहिम उदयन के तहत चलाये जा रहे धरपक्कड अभियान के क्रम में पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन, प्रशान्त कुमार के निकट पर्यवेक्षण तथा SO मोरी एवं प्रभारी SOG के नेतृत्व में मोरी पुलिस एवं SOG की संयुक्त टीम द्वारा सटीक जानकारी जुटाते हुये आज बुधवार को मोरी-नेटवाड़ रोड़, प्रकटेश्वर मंदिर के पास से पुनीत बग्गा पुत्र सुशील कुमार बग्गा निवासी- 31 दीपलोक कालोनी, थाना कैन्ट, देहरादून को चरस की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त के कब्जे से 302 ग्राम अवैध चरस बरामद हुयी है।अभियुक्त पुनीत बग्गा उपरोक्त के विरूद्ध थाना मोरी पर 8/20 NDPS Act के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

Exit mobile version