Site icon News India Update

यहाँ अनियंत्रित कार ने बाइक सवारों को रौंदा, तीन लोगों की हुई दर्दनाक मौत l NIU

यहाँ अनियंत्रित कार ने बाइक सवारों को रौंदा, तीन लोगों की हुई दर्दनाक मौत l NIU

मोहन प्रसाद मीणा संवाददाता NIU✍️ मथुरा नोहझील थाना क्षेत्र के चांदपुर कला निवासी आकाश व उसका भाई पकज अपनी पत्नी राधिका के साथ बाइक द्वारा मथुरा जा रहे थे, तभी माट थाना क्षेत्र में पानी गांव रोड पर डागोली त्रिराहे के समीप सामने से आ रही i10 कार ने अनियंत्रित होकर बाइक सवारों को टक्कर मार दी और काफी दूर तक बाइक सवारो को घसीटते हुए ले गयी, फिर पेड़ से टकराकर खाई में गिर पड़ी, कार के भी परखच्चे उड़ गए जिसमें आकाश व राधिका की मौके पर मौत हो गई और उसके भाई पकज को गम्भीर हालत मे माट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार के लिये लाया गया, लेकिन डाक्टरों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया इस दुर्घटना पर मौके पहुंची पुलिस ने परिवारी जनों को सूचना दी, और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है,

Exit mobile version