मोहन प्रसाद मीणा, मथुरा NIU जैत थाने से करीब 150 मीटर दूर स्थित राधारानी ढाबे पर काम करने वाले 19 साल के युवक की बृहस्पतिवार को संदिग्ध परिस्थिति में सीने में गोली मारकर हत्या कर दी गई।
आरोपी शव को गांव के बाहर मैदान में फेंकने के बाद फरार हो गए। ढाबा संचालक साझेदारों पर हत्या का आरोप है। ग्रामीणों ने वारदात के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम करने का प्रयास किया। एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय, एसपी सिटी डॉ. अरविंद कुमार ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। देर रात तक मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया जारी रही। तीन संदिग्ध हिरासत में लिए गए हैं। हरिओम (19) पुत्र स्वः मूलचंद निवासी आझाई जैत 5 साल से राधारानी ढाबे पर ग्राहकों को खाना परोसने का काम कर रहा था। शाम छह बजे करीब हरिओम को उसके गांव के बाहर खाली मैदान पर दो गाड़ियों में आए लोग अचेत हालत में फेंक कर चले गए। वहां से गुजर रहे हेम सिंह, जो कि उसी ढावे पर पहले काम करता था, उसने हरिओम को अचेत देख ग्रामीणों को सूचना दी। इसके बाद ग्रामीणों की मदद से बाइक पर उसके घर लेकर गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो हरिओम के सीने में गोली लगना पाया गया। साथ ही उसकी नाक से भी खून बह रहा था। इस वारदात से आक्रोशित ग्रामीण हाईवे को जाम करने के लिए निकल पड़े। आरोप लगाया कि हरिओम की हत्या ढाबा संचालक राम और उसके साझेदार श्याम ने की है। पुलिस तत्काल ढावे पर पहुंची। राम और श्याम वहां से फरार पाए गए। पुलिस ने मौके से दो कर्मचारियों व ढावे के लिए किराए पर जमीन देने वाले जमीन मालिक को भी हिरासत में लिया है।