
संवाददाता- मोहन प्रसाद मीणा
मथुरा से बड़ी खबर, दिल्ली आगरा नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा 4 लोगो की मौत।
सड़क किनारे ट्रक में जा घुसी कार 4 की हुई मौत।
कार सवार तीन लोगों की मौत, दो हुए घायल।

केंटर चालक की भी हुई हादसे में मौत।
कार सवार सभी लोग अलीगढ़ के है रहने वाले।
कार सवार निविध , आलोक, आकाश की मौके पर हुई मौत।
कार सवार अलीगढ़ से कोकिलावन शनिदेव जा रहे थे दर्शन करने।
बिहार छपरा निवासी ट्रक ड्राइवर अजीत की भी हुई मौत।
पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में कर पोस्टमार्टम को भेजे।
घायल कमल व विशाल को इलाज हेतु अस्पताल में कराया गया भर्ती
मथुरा के जैंत थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे स्थित चौधरी ढाबा के समीप हुआ हादसा।