
रिपोर्टर- सुनील सोनकर
मसूरी में देर शाम को दुधली हाथी पांव रोड पर दो कार अनियंत्रित होकर क्षतिग्रस्त हो गई, जिसमें से एक कार अनियंत्रित होकर करीब 50 मीटर गहरी खाई में गिर गई व दूसरी कार सड़क किनारे अटक गई। बताया जा रहा है कि देर शाम को अधिक कोहरा और बारिश होने के कारण यह हादसा हुआ।
स्थानीय लोगों ने बताया कि देर शाम को देहरादून के कुछ लोग दो गाड़ियों में सवार होकर भदराज मंदिर से दर्शन करके वापस देहरादून जा रहे थे कि अचानक दूधली से हाथी पांव आते हुए एक कार अनियंत्रित हो गई और करीब 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। जिसमें सवार चार लोग बाल- बाल बच गए जो मामूली रूप से घायल हुए हैं। वहीं दूसरी ओर हाथीपाव दुधली मार्ग पर एक अन्य कार सड़क किनारे सड़क और खाई के बीच में अटक गई जिसको बड़ी मुश्किल से निकल गया। उसमें सवार तीन लोग भी बाल- बाल बच गए।
स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों कारों में सात लोग थे जो कुशल है । दोनों घटना की सूचना मसूरी को दी गई जिसके बाद मसूरी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। मसूरी पुलिस ने बताया कि दोनों हादसे का शिकार हुई कारों में सात लोग सवार थे, जो कि सकुशल हैं व देर शाम हो घना कोहरा और बारिश होने के कारण हादसा पेश आया है।