![यहाँ सख्त कानून के बाद भी नहीं लग रही लगाम, लव जिहाद का नया मामला आया सामने l NIU यहाँ सख्त कानून के बाद भी नहीं लग रही लगाम, लव जिहाद का नया मामला आया सामने l NIU](https://www.newsindiaupdate.com/wp-content/uploads/2024/07/Red-Modern-Breaking-News-Announcement-Twitter-Post_20240801_051145_0000-1024x576.jpg)
मोहन प्रसाद मीणा NIU✍️ उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बनाए गए लव जिहाद पर सख्त कानून के बावजूद भी मथुरा में लव जिहाद का मामला….मथुरा के थाना गोविंद नगर में लव जिहाद का मामला आया सामने, लड़के आसिफ ने राहुल नाम रख लड़की से बनाया प्रेम संबंध, मामला पहुंचा पुलिस तक,
हिंदू वादियों में आक्रोश सख्त कार्यवाही की मांग की, मथुरा के थाना गोविंद नगर डीग गेट फाटक के समीप रहने वाली एक लड़की को आसिफ कुरैशी पुत्र चांद निवासी नाटू नगर थाना कोसी ने राहुल बनकर प्रेमजाल में फंसा लिया,
लड़की और उसके परिजनों का कहना है कि लड़का आसिफ दुकान पर आता था और लड़की के सामने इमोशनल ब्लैकमेलिंग करता, और उसने अपना नाम आसिफ कुरैशी की जगह राहुल बताता था, लड़की के परिजनो ने इस मामले में थाना गोविंद नगर को लिखित शिकायत की है। वही पीड़ित परिवार की मदद के लिए हिंदूवादी संगठन के लोग आगे आए है, उन्होंने दोषी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है..