
मोहन प्रसाद मीणा ✍️ संवाददाता मथुरा, मथुरा में बड़ी वारदात, आदमी को जिंदा जलाया, हुई मौत, थाना हाइवे के दो सौ कदम दूरी की घटना, मृतक विजय पुत्र पप्पू निवासी महोली मृतक अपने पिता के साथ आ रहा था, नामजदों ने मोटर साइकिल से खींच कर सड़क किनारे दिया घटना को अंजाम मृतक के ससुराली जनों पर जलाकर हत्या करने का मृतक युवक के परिवार वालों ने लगाया आरोप, 24 घंटे में खुलासे का पुलिस प्रशासन ने दिया आश्वासन।।