
संवाददाता- मोहन प्रसाद मीणा/ मथुरा
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा गोवर्धन में परिक्रमा मार्ग पहुंचे। यहां सीएम ने श्रीनाथ जी मंदिर में पहुंचकर दर्शन किए। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गोवर्धन गिरिराज जी पहुंचकर दर्शन कर पूजा अर्चना की और गिरिराज जी का आशीर्वाद लिया।

राजस्थान के सीएम भजन लाल शर्मा पहले भी गिरिराज परिक्रमा करने के लिए आते रहे। राजस्थान मुख्यमंत्री के साथ गिरिराज जी के दर्शन के दौरान भाजपा के स्थानीय विधायक और मांट विधायक राजेश चौधरी एवम कार्यकर्ता भी मौजूद रहे, साथ में कामा की भाजपा विधायक भी साथ रही।