
रिर्पोटर : आरती वर्मा/डोईवाला
आज नगर पालिका के कूड़ा ग्राउंड में क्षेत्रवासियों द्वारा नारेबाजी धरना प्रदर्शन किया गया, जिसमें क्षेत्रवासियों का कहना है कि नगर पालिका द्वारा गंदगी फैलाई जा रही है। पूरे शहर का कूड़ा ग्राउंड में डाल दिया जाता है, ना ही किसी प्रकार की कोई सफाई नगर पालिक द्वारा कराई जाती है और बाहर के व्यक्तियों द्वारा कूड़ा ग्राउंड में काम कराया जा रहा है, जिसमें छोटे- छोटे बच्चों द्वारा काम कराया जा रहा है। आय दिन गाय माता कूड़ा खाकर मर रही हैं, आसपास के क्षेत्र में गंदगी व बीमारी का माहौल है।

क्षेत्रवासियों का कहना है कि कूड़ा ग्राउंड के कारण लोग अपने घरों में भी ठीक से सांस नहीं ले पाते हैं। कूड़े ग्राउंड की दुर्गंध उनके घरों तक पहुंच रही है, जिसके चलते मच्छर, मक्खियों, बीमारियों का खतरा दिन- प्रतिदिन बढ़ता नजर आ रहा है। क्षेत्रवासियों का कहना है कूड़ा ग्राउंड में किसी भी प्रकार की साफ- सफाई नहीं कराई जाती।

दिन प्रतिदिन गंदगी बढ़ती जा रही है, दिन- रात ग्राउंड में गाय माता कूड़ा खाती नजर आती है जिसके चलते वह बीमार हो रही हैं और अपनी जान भी गंवा रही है। जल्द से जल्द नगर पालिका को क्षेत्रवासियों की परेशानियों का समाधान करना अति आवश्यक है ताकि बड़े बुजुर्ग, बच्चे होने वाली बीमारी गंदगी से बच सके।