Site icon News India Update

राज्यपाल ने दो टीबी मरीज महिलाओं को दीं सिलाई मशीन, आजीविकोपार्जन हेतू मददगार होगीं साबित । NIU

राज्यपाल ने दो टीबी मरीज महिलाओं को दीं सिलाई मशीन, आजीविकोपार्जन हेतू मददगार होगीं साबित । NIU

देहरादून NIU ✍️ टी.बी. एसोसिएशन ऑफ उत्तराखण्ड की जनरल सेक्रेटरी पूनम किमोठी द्वारा बताया गया कि राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) द्वारा 13 क्षय रोगी गोद लिये गये हैं, जिन्हें नियमित रूप से प्रतिमाह पोषण आहार सामग्री प्रदान की जा रही है। इन क्षय रोगियों में से 02 क्षय रोगी सही उपचार के फलस्वरूप क्षय रोग मुक्त हो गये हैं जिन्हें स्वयं के रोजगार प्रदान किये जाने के दृष्टिगत राज्यपाल महोदय के सहयोग से टी.बी. एसोसिएशन ऑफ उत्तराखण्ड द्वारा सिलाई मशीन प्रदान की गयी है।

टी.बी. एसोसिएशन ऑफ उत्तराखण्ड द्वारा दून अस्पताल देहरादून में 02 क्षय रोग ग्रसित महिलाओं को आजीविकोपार्जन के लिए 02 सिलाई मशीन प्रदान की गई। ज्ञातव्य है कि ‘निक्षय कार्यक्रम’ के तहत संपूर्ण भारतवर्ष में क्षय रोगियों को विभिन्न सरकारी/गैर सरकारी/सामाजिक संगठनों/व्यक्ति विशेष के सहयोग से क्षय रोग के संपूर्ण उन्मूलन की दिशा में एक सामूहिक प्रयास के तहत प्रतिमाह पोषण आहार सामग्री रोगियों को वितरित की जा रही है। टी.बी. एसोसिएशन ऑफ उत्तराखण्ड द्वारा वर्ष 2008 में अपने गठन के उपरांत लगातार क्षय रोगियों के प्रति जनजागरूकता अभियान के तहत कार्य किया जा रहा है एवं संस्था द्वारा अपने प्रयासों से वर्ष 2015-16 से ही क्षय रोगियों को लगातार पोषण आहार सामग्री वितरित की जा रही है। इस अवसर पर राजभवन के चिकित्साधिकारी मेजर ए.के.सिंह, डॉ. सी.एस.रावत(एसीएमओ), डॉ. अनुराग अग्रवाल(सीएमएस) उपस्थित रहे।

Exit mobile version