देहरादून, दीप मैठाणी✍️ NIU
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह से आज राजभवन में राष्ट्रीय एकता यात्रा पर निकले लद्दाख क्षेत्र की हनु आर्यन घाटी के 25 छात्र छात्राओं व दो शिक्षकों ने की भेंट।
भारतीय सेना के फॉरएवर इन ऑपरेशंस डिवीजन द्वारा आयोजित राष्ट्रीय एकता यात्रा पर लद्दाख क्षेत्र की हनु आर्यन घाटी के 2 शिक्षकों के साथ 14 लड़कों और 11 लड़कियों सहित 25 छात्रों के समूह के साथ राज्यपाल ने वार्तालाप की।
राज्यपाल ने इन छात्रों को उनके कैरियर और आगे के भविष्य के लिए समृद्ध अवसर लाने के लिए 191 फील्ड यूनिट के प्रयासों की सराहना की।
राज्यपाल ने संचालन टीम के प्रयासों की सराहना करने और राष्ट्रीय एकता की भावना को मूर्त रूप देने के लिए “देवभूमि” में इस तरह के दौरे लगातार आयोजित करने का आग्रह किया।
आपको बता दें कि ये छात्र पहली बार लद्दाख क्षेत्र से बाहर निकल कर शेष भारत का दौरा कर रहे हैं। इसी क्रम में अब तक कई राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों का दौरा करने के बाद यह छात्र उत्तराखंड पहुंचे थे। दौरे का उद्देश्य पूरे देश में विभिन्न संस्कृति, परंपराओं, विकास, तकनीकी और आर्थिक प्रगति का प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त करने के लिए भारत के विभिन्न पहलुओं को प्रदर्शित करके उनके क्षितिज को व्यापक बनाना है। यह उन्हें शिक्षा के माध्यम से बेहतर नौकरियां और करियर हासिल करने और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए प्रेरित करेगा।
राज्यपाल ने बातचीत के दौरान छात्र- छात्राओं को राष्ट्रीय एकता के प्रति प्रेरित किया गया और राष्ट्र निर्माण में बढ़-चढ़कर योगदान देने की सलाह दी।
राज्यपाल ने छात्रों को उनके आगामी प्रयासों के लिए गुरु मंत्र दिए और उनसे कहा कि वे जीवन में बड़े सपने देखें और फिर सपने को साकार करने के लिए पर्याप्त प्रयास करें।
राज्यपाल ने यात्रा की स्मृति के रूप में 191 फील्ड रेजिमेंट की संचालन टीम को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और भारतीय सेना के 8वें माउंटेन डिवीजन से स्मृति चिन्ह स्वीकार किया।