संवाददाता- मोहन प्रसाद मीणा/मथुरा
थाना फरह क्षेत्र में रिफाइनरी की पाइप लाइन को पिंचर कर तेल चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय गैंग के साथ थाना फरह व एसओजी टीम की हुई मुठभेड़
मुठभेड़ में एक बदमाश के दोनों पैर में तथा एक बदमाश के एक पैर में लगी गोली
कुल तीन बदमाश गिरफ़्तार, 25-25 हज़ार इनाम था तीनों अभियुक्तों पर
निशांत किरण बड़ोदरा गुजरात का रहने वाला तथा रमेश चंद यादव, दुर्वेश यादव मैनपुरी के रहने वाले हैं
रिफ़ाइनरी की क्रूड आयल की लाइन को पंचर करने के आरोप में थे वांछित
4 लाख 5 हज़ार की नक़द धनराशि वरामद, स्विफ्ट कार व असलहा कारतूस खोका कारतूस बरामद
बदमाशों के विरुद्ध कई राज्यों में हैं मुक़दमे दर्ज
घायलों को उपचार हेतु कराया भर्ती, विधिक कार्यवाई जारी।