Site icon News India Update

रुद्रपुर: हिना रावत का आरोप, फर्जी मुकदमें दर्ज करा पुलिस निकाल रही रंजिश, DGP से लगाई न्याय की गुहार । NIU

रुद्रपुर: हिना रावत का आरोप, फर्जी मुकदमें दर्ज करा पुलिस निकाल रही रंजिश, DGP से लगाई न्याय की गुहार । NIU

देहरादून, ब्यूरो NIU ✍️ रुद्रपुर में रहने वालीं महिला हिना रावत की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रहीं है, पुलिस कोतवाल द्वारा प्रताड़ित किए जाने के बाद अब नए मुकदमों में फसाने की तैयारी साफ तौर पर नजर आ रही है, जानकारी के अनुसार नए मामले में नौकरी के नामपर करोड़ों की ठगी कर झांसा दिए जाने की बात कही गई है साथ ही इस मामले में मुकदमा भी पंजीकृत किया गया है।

परंतु इन सभी आरोपों को हिना रावत ने फर्जी बताया है साथ ही कहा की उनके साथ पुलिसिया व्यवहार सदैव ही सौतेला रहा है जिसकी उन्होंने पूर्व में तत्कालीन पुलिस महानिदेशक से शिकायत भी की थी जिसपर संज्ञान लेते हुए हुए जसपुर कोतवाल को निलंबित तक किया था परंतु अब एक बार फिर रंजिश के तहत उनपर मुकदमें लादे जा रहें है, जिनका की कोई आधार भी नही है। बकायदा उन्होंने आरोप लगाते हुए NIU को ऑडियो क्लिप भी भेजी है।

हिना रावत ने आरोप लगाया है की उन्हें विपुल कुमार चौधरी व उसके अन्य साथियों जिनमें रामरतन, पारस राजपुत, वंदना मेहरा, रविंद्र भंडाल, पदमा मेहरा और नवीन मेहरा शामिल है से अपनी जान माल का खतरा बना हुआ है, हिना रावत ने कहा की न्यायक मजिस्ट्रेट को उनके द्वारा एक प्रार्थना पत्र भी दिया गया है परंतु अभी तक उस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है, उल्टा इन आरोपियों के द्वारा इनके साथ मारपीट, गाली गलौज व रोज अभद्रता की जा रही है।

वहीं हिना रावत के इन सभी आरोपों पर पलटवार करते हुए विपुल चौधरी ने उगले हिना के कई राज….. उन्होंने कोर्ट के सत्यापित दस्तावेज़ जारी करते हुए बताया की उक्त महिला जिसका की नाम हिना रावत है असल में इसके कई और नाम भी हैं साथ ही इनके द्वारा किए गए मुकदमों में ये खुद कोर्ट में अनापत्ति लगा चुकीं हैं जिसके उन्होंने प्रमाणिक दस्तावेज भी उपलब्ध करवाएं है।

परंतु बावजूद इसके हिना रावत ने दावा किया है कि जो नए मुकदमे हुए वह भी विपुल चौधरी के दबाव में ही पुलिस कर रही है वहीं उन्होंने यह भी दावा किया है कि उनके द्वारा कोतवाल को सस्पेंड किए जाने की वजह से पुलिस भी खूनस में काम कर रही है।।

Exit mobile version