![रेरा नियमों के विरुद्ध किसानों का बड़ा आंदोलन। NIU रेरा नियमों के विरुद्ध किसानों का बड़ा आंदोलन। NIU](https://www.newsindiaupdate.com/wp-content/uploads/2023/09/IMG_20230908_152555-1024x566.jpg)
रिपोर्ट – सचिन गुप्ता/ हल्द्वानी
हल्द्वानी में आज रेरा नियमों के विरोध में हजारों किसान सड़कों पर उतर आए, जहां उन्होंने प्रदर्शन करते हुए बुद्ध पार्क से एसडीएम कोर्ट तक जुलूस निकाला। किसान हल के साथ ही अपने सभी उपकरण लेकर प्रदर्शन में पहुंचे।
![](http://www.newsindiaupdate.com/wp-content/uploads/2023/09/IMG_20230908_152530-1024x571.jpg)
प्रदर्शनकारियों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर अपने विरोध की आवाज को बुलंद किया, इस दौरान प्रदर्शन को लीड कर रहे ललित जोशी ने कहा कि रेरा नियमों की आड़ में किसानों का उत्पीड़न किया जा रहा है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
प्रदर्शनकारियों ने सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा और 100 घंटे का समय दिया यदि 100 घंटे के भीतर रेरा के नियमों में बदलाव नहीं किया गया तो 12 सितंबर को महापंचायत कर बड़ा आंदोलन शुरू किया जाएगा।