
दीप मैठाणी, मसूरी ✍️ NIU
पहाड़ों की रानी मसूरी में रोटरी यूथ लीडरशिप अवार्ड्स एकेडमी (RYLA) का आयोजन किया गया जिसमें सनातन धर्म इन्टर कॉलेज, मसूरी गर्ल्स इन्टर कॉलेज, महात्मा योगेश्वर शिशु मन्दिर, सेंट लॉरेंस स्कूल, घन्नानंद इंटर कॉलेज, निर्मला स्कूल व् रमादेवी इंटर कॉलेज के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

रोटरी यूथ लीडरशिप अवार्ड्स एकेडमी द्वारा विभिन्न संगठनों के सहयोग से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को मौज-मस्ती करते हुए आपसी समन्वय बनाते हुए और पेशेवरों और विशेषज्ञों से सीखते हुए एक नेता और एक अच्छे नागरिक के रूप में उनके कौशल को विकसित करना रहा।रोटरी यूथ लीडरशिप अवार्ड्स एकेडमी द्वारा बताया गया की 14 वर्ष से 18 वर्ष की आयु के बच्चों को बाहरी गतिविधियों में शामिल करने से उनके आत्मविश्वास और नेतृत्व के गुणों को विकसित करने में मदद मिलती है।

इसी लिहाज से इस वर्ष रोटरी मसूरी ने 2 नवंबर 2023 को सुबह 10.00 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक I.T.B.P अकादमी में रोटरी यूथ लीडरशिप अवार्ड्स का आयोजन किया जिसमें मसूरी के सात विद्यालयों के 105 छात्र छात्राओं ने भाग लिया।सभी छात्रों को आई.टी.बी.पी. के प्रशिक्षण ग्राउंड में ले जाया गया जहां मसूरी के विभिन्न स्कूलों से आए ये छात्र निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विभिन्न गतिविधियों और कार्यक्रमों में शामिल हुए। प्रतिभागियों के उचित आचरण को सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक भाग लेने वाले स्कूल के शिक्षक भी रोटरी सदस्यों के साथ मौजूद रहे।

संक्षेप में, निर्धारित किए गए कार्यक्रम इस प्रकार रहे:
1. छात्र छात्राओं ने I.T.B.P कॉम्बैट विंग के सभागार में रिपोर्ट किया जहां पर सभी को आई.टी.बी.पी. के बारे में जानकारी दी गयी और सेना के विभिन्न वाहिनीयों के बारे में बताया गया व् सेना और अन्य विभागों में भर्ती के तरीके और रास्ते बताए गए साथ ही डॉक्यूमेंट्री फिल्म के माध्यम से ITBP की कार्यप्रणाली के बारे में भी जानकारी दी गई।
2. संग्रहालय का भ्रमण किया गया और विभिन्न शास्त्र इत्यादि से अवगत करवाया गया।
3. प्रतिभागियों को विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी गई और उनमें प्रतिभाग करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।

इसके बाद छात्र-छात्राओं ने कई किस्म के साथ साहसिक प्रशिक्षण प्रोग्राम में हिस्सा लिया और अपना दम खम दिखाया जिसके पश्चात समस्त प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए

छात्र-छात्राओं के हित में आयोजित किए गए इस कार्यक्रम के लिए मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष व् युवा सेवा, रोटरी मसूरी के निदेशक रजत अग्रवाल ने आयोजनकर्ताओं व् आईटीबीपी के अधिकारियों का दिल से आभार जताया।।