Site icon News India Update

वरिष्ठ पत्रकार व उत्तराखंड पत्रकार यूनियन के सदस्य से पुलिसकर्मी को बदतमीजी पड़ी महंगी, SSP ने किया लाइन हाजिर, पढ़ें पूरी खबर। NIU

वरिष्ठ पत्रकार व उत्तराखंड पत्रकार यूनियन के सदस्य से पुलिसकर्मी को बदतमीजी पड़ी महंगी, SSP ने किया लाइन हाजिर, पढ़ें पूरी खबर। NIU

देहरादून NIU✍️ देहरादून के परेड ग्राउंड में मंगलवार को दशहरा मेला के दौरान वरिष्ठ पत्रकार व उत्तराखंड पत्रकार यूनियन के सदस्य ओम प्रकाश सती के साथ पुलिस कर्मी द्वारा की गई अभद्रता की उत्तराखंड पत्रकार यूनियन कड़े शब्दों में निंदा की है। यूनियन ने पुलिस महानिदेशक से मांग की है कि दोषी पुलिस कर्मी को तत्काल निलंबित कर दुर्गम क्षेत्र में भेज दिया जाए।

वहीं परेड ग्राउंड में विजयदशमी पर्व के अवसर पर रावण दहन के आयोजित कार्यक्रम ड्यूटी का एक वीडियो वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून को प्राप्त हुआ जिसमें एक उप निरीक्षक द्वारा मीडिया कर्मी के साथ उचित व्यवहार ना करना पाया गया, उक्त वीडियो का तत्काल संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा उक्त प्रकरण की जांच क्षेत्राधिकार डालनवाला को सौंपी गई है व उक्त उप निरीक्षक को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किया गया।

Exit mobile version