Site icon News India Update

वाहन फिटनेस सेंटर में कमिश्नर दीपक रावत की छापेमारी, गायब हुए दलाल, मची अफरातफरी l NIU

वाहन फिटनेस सेंटर में कमिश्नर दीपक रावत की छापेमारी, गायब हुए दलाल, मची अफरातफरी l NIU

रिपोर्ट- सचिन गुप्ता NIU✍️ हल्द्वानी, बेलबाबा स्थित परिवहन विभाग द्वारा अधिकृत वाहन फिटनेस सेंटर में कल फिटनेस सेंटर के कर्मचारियों ने अपनी गाड़ियों की फिटनेस के लिए आए वाहन चालकों के साथ मारपीट की थी और बताया जा रहा है की वाहन चालकों को कमरे में बंद भी कर दिया था। उसके बाद से मामला काफी तूल पकड़ता हुआ नजर आ रहा है। ऐसे में आज कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने वाहन फिटनेस सेंटर में औचक निरीक्षण किया, इस दौरान आरटीओ संदीप सैनी और आरटीओ प्रवर्तन नंद किशोर भी मौजूद रहे। कमिश्नर के औचक निरीक्षण से वहां के संचालक और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। छापेमारी के दौरान कमिश्नर दीपक रावत के सामने फिटनेस सेंटर के कर्मचारी और संचालक ठीक तरह से जवाब नहीं दे सके, वहीं कई वाहन चालकों ने कमिश्नर दीपक रावत को बताया की यहां पर कुछ लोग दलाली का कामकाज करने के लिए घूमते हैं और पैसे लेकर वाहन की फिटनेस करते हैं। रसीद 3000 की और पैसे 12 से 13 हजार रुपए लेते हैं।फिलहाल सभी दलाल कमिश्नर की छापेमारी के बाद से गायब हो गए हैं, कमिश्नर दीपक रावत ने फिटनेस सेंटर की पिछले एक महीने की सीसीटीवी फुटेज मांगी हैं, उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी सरकारी कार्यालय में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, जो लोग इसके पीछे दोषी है उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा वही इस मामले में आरटीओ से भी कमिश्नर ने स्पष्टीकरण मांगा है।

Exit mobile version