
मयंक मिश्रा ✍️NIU शाहजहांपुर शाहजहांपुर महानगर के स्वागत होटल में आज मंगलवार को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल द्वारा ट्रक ओनर्स ट्रांसपोर्ट एवं बिल्डिंग मैटेरियल एसोसिएशन की बरेली मोड़ इकाई के पिछले दिनों हुए गठन की घोषणा की गई व सभी पदाधिकारियों को सदस्यता प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

ट्रक आनर्स एवं ट्रांसपोर्ट बिल्डिंग मैटेरियल एसोसिएशन बरेली मोड़ इकाई गठन की घोषणा में राम प्रकाश गुप्ता को अध्यक्ष, *जय भगवान* को मुख्य संरक्षक, *राकेश परमार* को संरक्षक, *नीतू चौधरी* को वरिष्ठ महामंत्री, *नीरज पांडे* को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, *मुकर्रम खान* व *बृजेश वर्मा* को उपाध्यक्ष, *अभिषेक भारद्वाज* को महामंत्री, *संजीव कटिहार* को कोषाध्यक्ष, *सुनील गुप्ता* को संगठन मंत्री, *विशाल कटियार* व *देवेंद्र कुमार* *मोअज्ज़म* को मंत्री का पदभार सौंपा गया।इसी प्रकार *राजकुमार भोजवाल,* *पीरा जी,* *गुरदेव सिंह*, *बब्बू खैरपुर*, *भारत गुप्ता*, *अहिबरन वर्मा*, *अजय कुमार गुप्ता, प्रमोद कुमार शुक्ला, सार्थक सिंह* को कार्यकारिणी सदस्य के रूप में प्रमाण पत्र दिए गए। *बरेली मोड़ इकाई*की घोषणा में *संजय अग्रवाल, प्रमोद गुप्ता, अंशु कपूर, व राम प्रकाश गुप्ता* को संरक्षक, *वैभव गुप्ता* को अध्यक्ष, *प्रांजल गुप्ता* को महामंत्री, *सागर कपूर* को कोषाध्यक्ष, *नीटू चौधरी* को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, *राजीव गुप्ता* को वरिष्ठ महामंत्री, *संजय गुप्ता* को उपाध्यक्ष, *आशीष गुप्ता* को मंत्री *आदित्य गुप्ता* एवं *गगनप्रीत सिंह* को संगठन मंत्री के रूप में प्रमाण पत्र सौंपे गए।अपने संबोधन में महानगर अध्यक्ष सचिन बाथम ने संगठन की एकता पर बल दिया, दोनों इकाइयों से अपेक्षा की कि वह जल्द से जल्द अपनी-अपनी बाजार के प्रत्येक व्यापारी को जोड़कर संगठन को मजबूत करें तथा व्यापारियों की हर समस्या के लिए सभी व्यापारी एकजुट होकर संघर्ष करें।कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश संगठन मंत्री/ युवा ज़िला अध्यक्ष उवैस हसन खां ,प्रांतीय संगठन मंत्री शशांक कौशिक, महानगर महामंत्री अमित शर्मा, आकाशदीप गुप्ता,महेंद्र दुबे, मधुरेश गुप्ता, रेहान रशीद, नेहाल,राजीव गुप्ता, नरेंद्र, सुनील गुप्ता, गोविंद कटियार, मुकर्रम खान, भारत गुप्ता, जागेंद्र गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।