
दीप मैठाणी, देहरादून NIU संख्य योग फाऊंडेशन उत्तराखंड भारत की तरफ से लगातार चलाए जा रहे अभियान “ना ड्रग्स लेंगे न लेने देंगे” के तहत शपथ लेने वालों युवाओं की संख्या हुई (53000) विगत दिवस पूर्व एमकेपी हॉस्टल में समस्त युवा छात्राओं ने वरिष्ठ मनोवैज्ञानिक तथा हॉस्टल वार्डन श्रीमती दीपा के साथ मिलकर देवभूमि उत्तराखंड को ड्रग्स फ्री बनाने के उद्देश्य को सार्थक करने के लिए समस्त छात्रों ने जीवन भर ड्रग्स ना लेने की शपथ ली और अपने आसपास भी जो लोग इस प्रयोजन में शामिल हैं उनको भी ड्रग्स से बाहर निकालने की शपथ दोहराई , समस्त छात्रों ने एक सुर में ना ड्रग्स लेंगे ना देने देंगे अभियान को समर्थन दिया…. ‘Neither will take drugs nor will allow them to take’