Site icon News India Update

सचिव ऊर्जा के समर्थन में आई UPEA, सचिवालय संघ के पूर्व अध्यक्ष भी कूदे मैदान में, बॉबी पंवार ने भी मीडिया के समक्ष रखा अपना पक्ष, पढ़े पूरी खबर | NIU

सचिव ऊर्जा के समर्थन में आई UPEA, सचिवालय संघ के पूर्व अध्यक्ष भी कूदे मैदान में, बॉबी पंवार ने भी मीडिया के समक्ष रखा अपना पक्ष, पढ़े पूरी खबर | NIU

दीप मैठाणी NIU सचिवालय परिसर में सचिव ऊर्जा व उनके निजी सचिव से हुए दुर्व्यवहार की उत्तरांचल पॉवर इंजीनियर्स एसोसिएशन ने कड़े शब्दों में कड़ी निंदा की है व साथ ही इस कृत्य के विरोध की घड़ी में सचिवालय परिवार अपने सचिव के साथ है की बात कही है, उत्तरांचल पॉवर इंजीनियर्स एसोसिएशन ने कहा की किसी भी सरकारी कर्मचारी व अधिकारी के खिलाफ इस तरह का व्यवहार कदापि उचित नहीं है।

इसपर सचिवालय संघ के पूर्व अध्यक्ष दीपक जोशी ने भी कहा कि उत्तराखण्ड सचिवालय प्रदेश की सर्वोच्च कार्यालय इकाई में किसी बाहरी व्यक्ति (बॉबी पंवार) द्वारा सरकार के वरिष्ठ नौकरशाह तथा सचिवालय सेवा के सहयोगी साथियों के साथ किए गए अभद्र व्यवहार, गाली गलौज तथा मारपीट का प्रयास अत्यन्त अशोभनीय कृत्य है, जिसकी कड़ी संघ निंदा करता है…

कल ये हुआ था विवाद…

वहीँ अब इस पुरे प्रकरण पर उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने भी मिडिया के समक्ष अपना पक्ष रखा, बॉबी पंवार ने कहा की मीनाक्षी सुंदरम से MD UPCL अनिल यादव के सेवा विस्तार पर पूछा था सवाल साथ ही उन्होंने इस विषय पर MD यूपीसीएल भ्रष्टाचार के सबूतों के साथ एक महीने पहले ही की थी शिकायत…लेकिन कार्यवाही के बावजूद दिया गया सेवा विस्तार साथ ही अब छुपाया जा रहा हे सेवा विस्तार का आदेश पत्र…..बॉबी ने कहा की अधिकारी से पूछने पर दिया गया उल्टा जवाब, बॉबी पंवार ने की CCTV कैमरों को दिखाने की मांग, साथ ही कहा की प्रदेश के हर एक नागरिक को भ्रष्टाचार पर सवाल पूछने का अधिकार………टेंडर का दबाव बनाने के आरोप को नकारा, बोले झूठे आरोपों में फसाने की साजिश…बॉबी ने कहा की निष्पक्ष जांच हो, गिरफ्तारी अगर होती है तो उसके लिए भी हैं तैयार ….

Exit mobile version