![समाजसेवी मनीष गौनियाल के नेतृत्व में मजदूर संघ ने उठाई ई-रिक्शा की मांग, नहीं हुई मांग पूरी तो दिया जाएगा धरना: गौनियाल l NIU समाजसेवी मनीष गौनियाल के नेतृत्व में मजदूर संघ ने उठाई ई-रिक्शा की मांग, नहीं हुई मांग पूरी तो दिया जाएगा धरना: गौनियाल l NIU](https://www.newsindiaupdate.com/wp-content/uploads/2024/07/IMG-20240708-WA0066-1024x462.jpg)
देहरादून NIU ✍️ भारत इस 21वीं सदी मे भले ही चांद पर पहुंच गया हो परंतु कई अपवाद ऐसे हैं जो आज तक इस देश से दूर नहीं हो पाए हैं उनमें से एक है रिक्शा खींचना, जिसमें यात्रियों को रिक्शे पर बैठाकर मजदूर कई कई किलोमीटर तक खींच कर ले जाते हैं, पूर्व के समय में यह हथ रिक्शा के द्वारा पूरी की जाती थी जब हाथों से रिक्शा को खींचा जाता था आज भले ही साइकिल के पेडल से रिक्शा चलाया जाता हो परंतु शारीरिक ताकत इसमें भी लगती है इसे दूर करने के लिए मसूरी प्रशासन ने मसूरी में ई-रिक्शा चलाने का निर्णय लिया था परंतु आज तक इस पर अमल नहीं हो पाया अब मसूरी मजदूर संघ ने साइकिल रिक्शा की जगह ई-रिक्शा देने की मांग को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजा।
![](https://www.newsindiaupdate.com/wp-content/uploads/2024/07/1000790964-1024x462.jpg)
उन्होंने बताया कि वर्ष 2017 में मुख्यमंत्री कार्यालय से इसके आदेश हो गए थे, पर इन पर आज तक अमल नहीं हो पाया है।सामाजिक कार्यकर्ता मनीष गौनियाल के नेतृत्व में मजदूर संघ ने ज्ञापन देते हुए कहा कि संघ ई रिक्शा संचालन के लिए तैयार है। जिलाधिकारी से मांग की गई कि मसूरी में साइकिल रिक्शा के स्थान पर ई रिक्शा का संचालन किया जाय व जो मजदूर ई रिक्शा नहीं चलाना चाहते उनका पुनर्वास किया जाय।
ज्ञापन देने वालों में कांग्रेस नेता व् सामाजिक कार्यकर्ता मनीष गौनियाल, मजदूर संघ अध्यक्ष रणजीत चौहान, महामंत्री संजय टम्टा विरेंद्र सिह, खिमानंद नौटियाल, महावीर सिंह पंवार, मोहन सिंह कठेत, महावीर सिंह कैतुरा आदि शामिल थे।