उच्च क्षमता की ऑगर मशीन के हिस्सों की पहली खेप सिलक्यारा सुरंग पर पहुंची, प्रशासन और पुलिस ने ग्रीन कॉरिडोर बनाकर चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी से टनल तक मशीन के हिस्सों को पहुचाना शुरू कर दिया है।
दिल्ली से हरक्यूलिस विमानों से एअरलिफ्ट कर मशीन को चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी में तीन खेपों में पहुँचाया जा रहा है। दूसरी खेप हवाई पट्टी पर उतारी जा रही है।