Site icon News India Update

सैकड़ों समर्थकों के साथ पूर्व विधायक महावीर सिंह रांगड़ की हुई घर वापसी, संघठन में जश्न का माहौल। NIU

सैकड़ों समर्थकों के साथ पूर्व विधायक महावीर सिंह रांगड़ की हुई घर वापसी, संघठन में जश्न का माहौल। NIU

देहरादून, दीप मैठाणी ✍️ NIU धनोल्टी के पूर्व विधायक महावीर सिंह रांगड़ ने भाजपा में की घर वापसी, लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी का कुनबा बढ़ता जा रहा है । बीजेपी से धनोल्टी के पूर्व विधायक रहे महावीर सिंह रांगड़ ने एक बार फिर से बीजेपी का दामन थाम लिया है, उन्होंने 2022 में पार्टी द्वारा टिकट ना दिए जाने के चलते नाराजगी जाहिर करते हुए निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में धनोल्टी से विधानसभा चुनाव लड़ा था, वहीं आज सभी मनमुटाओं को दूर करते हुए अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचे महावीर सिंह रांगड़ ने कहा कि पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर उन्होंने फिर से बीजेपी की सदस्यता ली है।

https://www.newsindiaupdate.com/wp-content/uploads/2024/03/VID-20240321-WA0022.mp4

इस मौके पर राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने कहा कि हमारे बहुत सारे कार्यकर्ता थे जो पिछले विधानसभा में भूलवश पार्टी से अलग हो गए थे किन्हीं कारणों की वजह से उन्होंने निर्दलीय चुनाव भी लड़ा था परंतु आज उनकी घर वापसी हुई है और आगामी लोकसभा चुनाव में इन सभी लोगों के साथ बीजेपी मजबूती के साथ चुनाव लड़ने का काम करेगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाया जाएगा।

Exit mobile version