
संवाददाता- मोहन प्रसाद मीणा
मथुरा: मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय आगरा छावनी से अपर मंडल रेल प्रबंधक वीरेंद्र वर्मा ने शनिवार को स्वच्छता की शपथ डिकर स्वच्छता पखवाड़ा का किया शुभारंभ, इसी के तहत मथुरा जंक्शन पर भी स्वच्छता पर रैली का आयोजन किया गया।
मथुरा जंक्शन निदेशक एसके श्रीवास्तव के निर्देशन में मथुरा जंक्शन पर हेमेंद्र कुमार मौर्य के नेतृत्व में स्काउट एंड गाइड के विद्यार्थी और कर्मचारियों ने स्वच्छता पखवाड़ा पर रैली का आयोजन किया जिसका मुख्यतः नारा “स्वच्छ रेल, स्वच्छ भारत” रहा। मथुरा रेलवे स्टेशन के क्षेत्र में लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। लोगों में “ना गंदगी करेंगे, ना फैलाएंगे और ना ही फैलने देंगे” जैसे नारों से सही भावना जागृत करने पर जोर दिया।
इस अवसर पर स्टेशन निदेशक एसके श्रीवास्तव, स्टेशन प्रबंधक, वीवी मंगल , अपर आयुक्त योगेंद्र पाल ,डीसीआई अमित भटनागर, एन ए स गहलोत सहित अन्य अधिकारी गण एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।