Site icon News India Update

हरिद्वार BPCL के टेंकर से तेल चोरी करते धरे गए दो चोर, हरिद्वार SDM ने मारा था छापा, पढ़े पूरी खबर | NIU

हरिद्वार BPCL के टेंकर से तेल चोरी करते धरे गए दो चोर, हरिद्वार SDM ने मारा था छापा, पढ़े पूरी खबर | NIU

दीप मैठाणी NIU हरिद्वार में जिलाधिकारी को मुखबिर द्वारा दी गई सूचना पर चिड़ियापूर के पास निर्माणाधीन अंडरपास के नीचे वन क्षेत्र के समीप भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) के टैंकर से तेल चोरी करते हुए दो चोरों को पकड़ा गया, ये तेल चोरी पिछले कई वर्षों से चल रही थी जिसका की मौके पर पहुंचकर SDM मनीष सिंह द्वारा पर्दाफाश किया गया, उन्होंने जानकारी देते हुए बताया की ये चोर प्रत्येक दिन नजीबाबाद से निकलकर लालढंग को जाते समय रोजाना तेल चोरी की घटना को अंजाम देते थे, उन्होंने बताया की उनके द्वारा 6 मोटरसाइकिल और तेल चोरी करने का समान भी मौके से जब्त किया गया है ।

Exit mobile version