Site icon News India Update

हल्दूचौड़ फायरिंग केस: पुलिस की तत्परता, दो घंटे में 6 आरोपी किए गिरफ्तार | NIU

हल्दूचौड़ फायरिंग केस: पुलिस की तत्परता, दो घंटे में 6 आरोपी किए गिरफ्तार | NIU

रिपोर्ट : सचिन गुप्ता, लालकुआँ, हल्द्वानी के हल्दूचौड़ में दिनदहाड़े हुई फायरिंग की घटना के बाद जिले की पुलिस प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए महज 2 घंटे के भीतर ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। घटना ग्राम देवरामपुर में आपूर्ति निरीक्षक मोहित कठैत की अध्यक्षता में आयोजित सस्ते गल्ले की दुकानों की बैठक के दौरान हुई, जहां मोहित जोशी और राजू पांडे के बीच कहासुनी के बाद वाद-विवाद बढ़ गया। थाने में दर्ज शिकायत के अनुसार, घटना के बाद वादी कैलाश चंद्र अपनी दुकान दौलिया हल्दूचौड़ पहुंचा, तभी 3 कारों में सवार आरोपियों ने उस पर पथराव और गोलीबारी की। किसी तरह वादी ने भागकर अपनी जान बचाई। तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा ने मामले का संज्ञान लेते हुए आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए। पुलिस की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 2 घंटे के भीतर सतीश सनवाल, भगत सिंह दरियाल, विजय जोशी, राजेंद्र पांडे उर्फ राजू, हिमांशु बमेठा और मोहित जोशी को गिरफ्तार कर लिया। घटना में प्रयुक्त हथियार और वाहनों को भी कब्जे में लिया गया। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि गोलीबारी में इस्तेमाल की गई पिस्तौल मोहित जोशी के पास से बरामद की गई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है, जिनमें से कई आरोपियों का पूर्व में भी आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। पुलिस की तेजी से की गई कार्रवाई से आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया गया और एक बड़े हादसे को टालने में सफलता मिली। एसएसपी ने सभी पुलिसकर्मियों को उनकी तत्परता के लिए सराहा।

Exit mobile version